निर्वाचन आयोग | Election Commission of India | SSC
निर्वाचन आयोग (ELECTION COMMISSION)
IAS, STATE PCS, SSC, RAILWAY, DELHI POLICE CONSTABLE, DELHI POLICE HEAD CONSTABLE
निर्वाचन आयोग (ELECTION COMMISSION) |
For youtube 👇
निर्वाचन आयोग/ Election commission इस वीडियो को जरूर देखें बहुत ही महत्वपूर्ण
भारतीय संविधान में निर्वाचन आयोग का उल्लेख किस भाग के अंतर्गत है?
भाग 15 अनुच्छेद 324 से 329 तक
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग के लिए प्रावधान है ?
अनुच्छेद - 324
भारत के निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
राष्ट्रपति
निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
25 जनवरी 1950
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में कब मनाया जाता है?
25 जनवरी
भारत में पहली बार चुनाव संपन्न कब कराए गए थे?
1952
भारत की निर्वाचन प्रणाली किस देश के अनुरूप है?
ब्रिटेन
निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
6 वर्षीय 65 वर्ष की आयु
मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्त का वेतन कितना होता है?
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर
निर्वाचन आयोग को 3 सदस्यीय आयोग कब बनाया गया?
अक्टूबर 1993
निर्वाचन आयोग को किस समिति की सिफारिश पर तीन सदस्यीय आयोग बनाया गया?
दिनेश गोस्वामी समिति
तारकुंडे समिति तथा गोस्वामी समिति का संबंध है -
चुनाव व्यवस्था में आमूल सुधार
भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता तथा उनको चुनाव चिन्ह प्रदान कौन सी संस्था करती हैं?
निर्वाचन आयोग
चुनाव से पहले लगने वाले आचार संहिता का प्रबंध कौन करवाता है?
निर्वाचन आयोग
मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष कब की गई थी?
61 वा संविधान संशोधन 1989
किस अनुच्छेद में संशोधन करके मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष 18 वर्ष की गई थी? अनुच्छेद 326
चुनाव क्षेत्रों के सीमांकन का निर्धारण कब किया गया ?
84 संविधान संशोधन 2010
2026 तक यही रहेगा
चुनाव में किन्नरों के लिए स्त्री और पुरुष से अलग एक तीसरी अन्य श्रेणी का प्रावधान का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?
नवंबर 2009 में
मतदाता की उंगलियों पर लगने वाले स्याही बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? सिल्वर नाइट्रेट
मतदाताओं के लिए नोटा विकल्प कब लागू किया गया ?
11 अक्टूबर 2013
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
सर्वप्रथम 1982 में केरल के पारुल विधानसभा के निर्वाचन में तथा 1998 में राजस्थान मध्य प्रदेश से दिल्ली के विधानसभा निर्वाचन मे
1999 में गोवा विधानसभा के संपूर्ण चुनाव में
तथा 2004 में संपूर्ण आम चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया गया।
भारत के पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे? सुकुमार सेन
भारत की पहली महिला मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन बनी?
श्रीमती बी एस रामादेवी कार्यवाहक
भारत के 22 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे? ओम प्रकाश रावत
चुनाव में चाली मतदान को रोकने के लिए मतदाताओं के फोटो युक्त पहचान पत्र का प्रयोग कब से किया गया था?
1993
चुनाव में कोई विवाद होने पर निपटारे हेतु कहां सुनवाई होती है ?
उच्च न्यायालय
2019 के चुनाव कौन से लोकसभा चुनाव थे?
17 वें
निर्वाचन आयोग /Election Commission of India PCS/SSC
निर्वाचन आयोग तीन सदस्यीय आयोग कब बनाया गया?
A) 1990
B) 1995
C) 1993
D) 1995
मतदान हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष है 18 किस अनुच्छेद में संशोधन करके किया गया ?
A) 324
B) 325
C) 326
D) 327
परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है ?
A) वित्त मंत्री
B) मुख्य चुनाव आयुक्त
C) प्रधानमंत्री
D) राष्ट्रपति
भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ?
A) संसद
B) सर्वोच्च न्यायालय
C) चुनाव आयोग
D) राष्ट्रपति
मतदाता की उंगलियों पर लगने वाले स्याही बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
A) सिल्वर ब्रोमाइड
B) सिल्वर ऑक्साइड
C) रेड फास्फोरस
D) सिल्वर नाइट्रेट
उपचुनाव कराया जाता है ?
A) 2 वर्ष बाद
B) 3 वर्ष बाद
C) 5 वर्ष बाद
D) कभी भी
भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे ?
A) 1947-48
B) 1948-49
C) 1950-51
D) 1951-52
भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?
A) 1920 ई.
B) 1926 ई.
C) 1933 ई.
D) 1936 ई.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?
A) मुख्य न्यायाधीश
B) संसद
C) राष्ट्रपति
D) प्रधानमंत्री
भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है ?
A) रूस
B) फ्रांस
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका
भारत संविधान के किस अनुच्छेद में निर्वाचन आयोग का वर्णन है ?
A) अनुच्छेद 333
B) अनुच्छेद 324
C) अनुच्छेद 352
D) अनुच्छेद 300
भारत का प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन था?
A) के.वी.के सुंदरम
B) डॉ नागेंद्र सिंह
C) सुकुमार सेन
D) ओम प्रकाश रावत
भारत के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन हैं?
A) सुकुमार सेन
B) सुनील अरोड़ा
C) राजीव कुमार
D) सुशील चंद्रा
Gk in Hindi | निर्वाचन आयोग (Election Commission) | SSC/MPPSC/UPSC/Railway Exam
निर्वाचन आयोग //Election Commission of India For UPPCS/RPSC//SSC & Other Exam
निर्वाचन आयोग (ELECTION COMMISSION) | Gk in Hindi IAS, STATE PCS, SSC, RAILWAY, DELHI POLICE CONSTABLE, DELHI POLICE HEAD CONSTABLE
Chief Election Commissioner of India
Election Commission of India voters list 2019
State Election Commission
Powers of Election Commission
Role of Election Commission of India
List of Chief Election Commissioner of India
General Knowledge, India GK, World GK, GK questions, GK Quiz, Biology GK, Science GK, Physics GK, Chemistry GK, General Awareness, Computer GK, Political GK, Economics GK, History GK, Sports GK, Geography GK, Teaching Aptitude GK, CTET/TET GK, B Ed Entrance GK, Banking GK, SSC GK, Rail GK, UPSC GK, Indian Army GK, Hindi Grammar GK, Reasoning questions, Bihar GK, Rajasthan GK, Jharkhand GK, MP GK, UP GK, Chhattisgarh GK, Haryana GK, Himachal Pradesh, Electronics GK, Agriculture GK, Current Affairs-2020, Math GK, States/Capitals GK, KBC GK, Bollywood GK, Ramayan GK, Books Name & Author, Computer In Hindi,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें