कैलकुलेटर की MC, MR, MS, MU, MS, MRC, RCL आदि बटनों के अर्थ और कार्य क्या हैं?

कैलकुलेटर की "MC", "MR", "MS" MU, MS, MRC, RCL आदि बटनों के अर्थ और कार्य क्या हैं?

How do I use MU GT M+ M- button on casio calculator?

क्या आप जानते हैं। कैलकुलेटर में "MC", "MR", "MS"," MU", "MRC", "RCL", आदि बटनों के अर्थ और कार्य |  use MU GT M+ M- button
calculator


क्या आप जानते हैं। कैलकुलेटर में "MC", "MR", "MS"," MU", "MRC", "RCL", आदि बटनों के अर्थ और कार्य | use MU GT M+ M- button 🎯👇 https://youtu.be/nKSt24VF-X8


MS (Memory Store)- जिस भी नंबर की बार बार जरुरत पड़ने वाली हो तो उसे एक बार लिख कर MS दबा दे, वो नम्बर कैलकुलेट में सेव हो जायेगा।

 उदाहरण- 

1234+ 1000+२०००+1234+1234

इस उदाहरण में 1234 की आवश्यकता बार बार पढ़ रही है तो हम 1234 संख्या और उसके बाद MS दबा देंगे।


M R (Memory Recall)- MR का प्रयोग हम तब करेंगे जब हमें MS मैं रिकॉर्ड करे गए नंबर की आवश्यकता होगी।


What do the MC, M+, M-, MU and MRC buttons on calculators do?


MC (Memory Clear) -  इस बटन का प्रयोग हम MS में  दर्ज किए गए नंबर को हटाने के लिए करते हैं  MC बटन का प्रयोग करके हम उस नंबर को हटा सकते हैं, और हम  किसी भी अन्य नंबर को सेव कर पाएंगे।


इसी तरह M+ और M-  दो ऑप्शन होते है इनका अर्थ क्या होता है -

चलो देखते हैं।


M+ : MS (Memory Store) द्वारा सेव किये गए नंबर में यदि कोई सख्या जोड़नी हो तो इसके  लिए M+ दबा कर हम आसानी से कोई भी संख्या जोड़ सकते हैं।


M - : MS  (Memory Store) द्वारा सेव किये गए नंबर में ही कोई सख्या घटाने  के लिए M- दबा आसानी से कोई भी संख्या घटा सकते हैं।


RCL = Recall the number last in the memory and displays it.

अंतिम संख्या जो लिखी हो वह दोबारा रिपीट हो जाती हैं।


MRC - Press once to recall the memory total, 

press again to clear all memory contents


उदाहरण के लिए, यदि आप पहले कैलकुलेटर की मेमोरी में संख्या 15 को दर्ज करते हैं और फिर एक नई गणना शुरू करते हैं, 


7+ 8 + MRC = 30


 फिर परिणाम 30  होगा, क्योंकि 15 कैलकुलेटर के मेमोरी में पहले से  है,  इस लिए परिणाम 15 +7+8 = 30  है।


CE- Clear Enter


AC- All Clear


What does MU on a calculator mean?

MU- Mark Up

मान लीजिए कि X  ₹  किसी वस्तु  को 20% के कटौती के बाद  200 ₹  मैं बेचता है, और आप X के मूल्य को ज्ञात करना चाहते हैं। 

 कैलकुलेटर में देखते हैं - सबसे पहले मूल्य 200 फिर MU बटन  फिर  २० फिर  % बटन।

 अब परिणाम  '250' प्रदर्शित होता है।


कैलकुलेटर की परिभाषा

कैलकुलेटर डिटेल

कैलकुलेटर का इस्तेमाल करो

ओपन कैलकुलेटर

कैलकुलेटर हिंदी

कैलकुलेटर इन हिंदी,MRC full form,

RCL full form, MU full form

कैलकुलेटर का उपयोग

कैलकुलेटर की MC, MR, MS, MU, MS, MRC, RCL आदि बटनों के अर्थ और कार्य क्या हैं? कैलकुलेटर की MC, MR, MS, MU, MS, MRC, RCL आदि बटनों के अर्थ और कार्य क्या हैं? Reviewed by Abgkguru on अक्टूबर 21, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

लोकप्रिय पोस्ट

Blogger द्वारा संचालित.