सर्वोच्च न्यायालय SUPREME COURT सर्वोच्च न्यायालय TOP Questions | Railway NTPC, SSC, Delhi Police

सर्वोच्च न्यायालय SUPREME COURT
सर्वोच्च न्यायालय TOP Questions | Railway NTPC, SSC, Delhi Police


सर्वोच्च न्यायालय SUPREME COURT सर्वोच्च न्यायालय TOP Questions |  Railway NTPC, SSC, Delhi Police

भारतीय न्यायपालिका किस भाग के अंतर्गत आती है?

 भाग 5


भारत के उच्चतम न्यायालय का स्थापना कब हुई थी?

 28 जनवरी 1950 को 


वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में पदों की संख्या कितनी है?

33+1


भाग 5 में अनुच्छेद कहां से कहां तक समिति गए हैं? 

अनुच्छेद 124- 147


सर्वोच्च न्यायालय किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

 124


भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहां स्थित है? 

नई दिल्ली


न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि की शक्ति किसके पास है?

संसद के पास


मुख्य तथा अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है?

 राष्ट्रपति अनुच्छेद 124 (2) के तहत 


अभिलेख न्यायालय घोषित करने का अधिकार किस अनुच्छेद में है?

129


किस अनुच्छेद के तहत कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रावधान है? अनुच्छेद 126


न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते संबंधी प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत है? 

अनुच्छेद 125


मूल अधिकारों का रक्षक किस अनुच्छेद को कहा जाता है ?

 अनुच्छेद 32


अमर संबंधी क्षेत्राधिकार किस अनुच्छेद के तहत प्रदान किए गए हैं?

 अनुच्छेद 143


पुनर्विलोकन का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत दिया गया है ? 

अनुच्छेद137



भारत में किस अधिनियम के तहत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी? 

1935 के अधिनियम के तहत


उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है? 

65 वर्ष


भारत के किस न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया?

 जस्टिस एम. हिदायतुल्ला


सर्वोच्च न्यायालय में न्यायिक कामकाज के लिए किस भाषा का प्रयोग किया जाता है?

 अंग्रेजी 


न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है? लोकसभा को


सर्वोच्च न्यायालय को कितने प्रकार के रिट जारी करने का अधिकार है? 

पांच प्रकार के


सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

 हीरालाल जे कनिया


प्रथम न्यायाधीश जिनको पद से हटाने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव लाया गया था? 

वी रामास्वामी


सबसे लंबा कार्यकाल किस न्यायाधीश का था? 

न्यायमूर्ति यशवंत विष्णु चंद्रचूड़


सबसे कम समय तो न्यायाधीश रहने वाले कौन थे? 

कमल नारायण सिंह


प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी? 

न्यायमूर्ति फातिमा बीबी


दलित समुदाय से बनने वाले प्रथम न्यायाधीश कौन थे?

न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन




सर्वोच्च न्यायालय निर्णय

सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या?

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश?

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश?

सर्वोच्च न्यायालय के कार्य बताइए?

सर्वोच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?


,

सर्वोच्च न्यायालय SUPREME COURT सर्वोच्च न्यायालय TOP Questions | Railway NTPC, SSC, Delhi Police सर्वोच्च न्यायालय SUPREME COURT सर्वोच्च न्यायालय TOP Questions |  Railway NTPC, SSC, Delhi Police Reviewed by Abgkguru on अक्टूबर 11, 2020 Rating: 5

लोकप्रिय पोस्ट

Blogger द्वारा संचालित.