प्रधानमंत्री | प्रधानमंत्री GK Questions/ SSC Railway Banking
Prime minister प्रधानमंत्री
भारत के प्रधानमंत्री prime-minister
सामान्य जानकारी - भारत के प्रधानमंत्री
भारत के सभी प्रधानमंत्री के नाम और कार्यकाल
राष्ट्रपति को सलाह देने हेतु एक मंत्री परिषद होगा जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा यह किस अनुच्छेद में बोला गया है?
अनुच्छेद 74 में।
प्रधानमंत्री हेतु न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
25 वर्ष
किस अनुच्छेद में यह बोला गया है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा?
अनुच्छेद 75
मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदाई होती है?
लोक सभा
मंत्री परिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा के कम से कम कितने सदस्यों का समर्थन आवश्यक है?
50
काउंसिल आफ साइंटिफिक एवं इंडस्ट्रियल रिसर्च के अध्यक्ष कौन होता है?
प्रधानमंत्री
नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? प्रधानमंत्री
वर्तमान में केंद्रीय मंत्री परिषद के तहत प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
82 (545 का 15%)
मंत्री परिषद का कोई मंत्री अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?
राष्ट्रपति को।
प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल किस प्रधानमंत्री का था?
पंडित जवाहरलाल नेहरू
सबसे छोटा कार्यकाल किस प्रधानमंत्री का था? अटल बिहारी बाजपेयी।
प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे?
मोरारजी देसाई
लोक सभा का सामना करने वाले प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
चौधरी चरण सिंह।
सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री कौन थे?
राजीव गांधी
अविश्वास प्रस्ताव द्वारा हटाए जाने वाले प्रधानमंत्री कौन थे?
विश्वनाथ प्रताप सिंह
ऐसे प्रधानमंत्री जिनकी मृत्यु देश के बाहर हुई थी वह कौन थे?
लाल बहादुर शास्त्री
(11 जनवरी 1966)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें