Indian Army GD Paper 2019 in Hindi
समाधान आर्मी
समाधान केंद्र बैलपडाव
Indian Army GD Paper 2019 in Hindi |
Welcome to Abgkguru Life changing basic to advance General knowledge (GK), Samanya gyan Questions and answer and GK In Hindi, about current and past events. They helps SSC CGL, SSC 10+2, SSC GD, RAILWAY SI, RAILWAY CONSTABLE, POLICE, ARMY Exams.
नमस्कार दोस्तों मै अनिल बहुगुणा आपके सामने Indian Army GD model paper ki परीक्षा उपयोगी जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ उम्मीद है कि आप को पसंद आएगी यह सभी प्रशन परीक्षा में आये तो कृपया सभी प्रशनों को धयान पूर्वक पढ़ने की तथा अच्छे से उसे याद करने की कोशिस करें यह १०० % आगामी परीक्षाओं में आपकी सहायता भी करेगी जो इस प्रकार है।
|
a) प्रथम नियम b) द्वितीय नियम
c) तृतीय नियम d) सभी
2) चाबी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा संचित होती है?
a)गतिज ऊर्जा b) यांत्रिक ऊर्जा
c) स्थितिज ऊर्जा d)संचित ऊर्जा
3) लैंप की बत्ती में तेल चढ़ता है? क्योंकि
a) तेल बहुत हल्का है b) वाष्पशील है
c) सतह तनाव की कारण d) केशक्तव क्रिया के कारण
4) थर्मोस्टेट का प्रयोजन क्या है?
a) तापमान को मापने b)तापमान को बढ़ाना
c) तापमान को स्थिर रखना d) ताप को विद्युत में बदलना
5) प्रकाश विद्युत प्रभाव का प्रतिपादन किया?
a) कॉम्पटन ने b)मैक्सवेल ने
c)आइंस्टीन ने d)न्यूटन ने
6) धूप के चश्मे से क्षमता होती है?
a) 0 डॉयोपटर b)2 डायोपटर
c) 1 डायोपटर d)4 डायोपटर
7) घरों में लगे पंखे बल्ब आदि लगे होते हैं?
a) श्रेणी क्रम में b) मिश्रित क्रम में
c) समांतर क्रम में d)कोई नहीं
8) सबसे पहला नाभिकीय रिएक्टर किसने बनाया था?
a) आइंस्टीन ने b) न्यूटन ने
c) रदरफोर्ड ने d) कर्मी ने
9) टाइपराइटर के आविष्कारक है?
a) डेवी ने b) सोल्स
c) रोएन्टजेन d) मारकोनी
10) निम्नलिखित में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है?
a) टिन b) कॉपर
c) लेड d) निकेल
समाधान केंद्र बैलपडाव
a) क्वांटम संख्या b) परमाणु संख्या
c) द्रव्यमान संख्या d) अवोगाड्रो संख्या
12) धोने के सोडा का रासायनिक सूत्र होता है?
a) NaHCO3 b)Na2 Co3 10H2o
c) NaOH d) Can(OH)2
13) कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है?
a) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड b) सोडियम सिलीकेट
c) सिलीकान हाइड्राइड्स. d) सिलीकान कार्बाईड
14) विद्युत केतली में पानी गर्म होता है?
a) चालन के कारण b) संवहन के कारण
c) विकिरण के कार। d) इनमें से सभी
समाधान केंद्र बैलपडाव
15) गेमैक्सीन है एक
a) जीवाणु नाशक b) कवक नाशक
c) अपतृनाशक d) पिंडकनाशक
16) एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल कहां से प्राप्त हुए हैं?
a) दमदमा b) मेहरगढ़
c) कोल्डी हवा d) अलमगीरपुर
17) सिंधु सभ्यता से प्राप्त ईट का अनुपात क्या था ?
a) 2:2:1 b) 4:2:1
c) 2:3:1 d) 2:3:2
18) किस संहिता में 24 बैलौ द्वारा हल खींचे जाने का उल्लेख मिलता है?
a) काठक संहिता b) जय संहिता
c) सतसहस्र संहिता d) सभी
19) सर्वप्रथम पैगंबर मोहम्मद साहब का जीवन चरित्र किसने लिखा?
a) देवदूत ग्रैबियन b) इब्न ईशाक
c) अली हुसैन d) अब्दुल्लाह
20) भारत में सर्वप्रथम सहायता संधि की पद्धति किसने शुरू की?
a)लार्ड वेलेजली ने. b)डुप्ले ने
c) मेहंदी अली खान d) जॉन मैलकम ने
21) पुष्पों का अध्ययन कहलाता है?
a) एंथोलॉजी b) एग्रीस्टोरलॉजी
c) फिनोलॉजी d) पॉलिनो लोजी
22) चिलगोजा किस से प्राप्त होता है?
a)साइकस. b) पाइनस
c) सिलेजीनेजा d) सिकोया
23) हल्दी के पौधे का खाने योग्य भाग कौन सा है?
a) जड़ b) प्रकंद
c) फल d) कंद
24) 4-D है?
a) कीटनाशक b) विस्फोटक
c) कवक नाशक d) खरपतवार नाशी
25) प्लेग रोग किसके द्वारा उत्पन्न होता है?
a) जीवाणु द्वारा b) विषाणु द्वारा
c) कवक द्वारा d) प्रोटोजोआ के कारण
26) किस अधिनियम को मार्ले मिंटो सुधार के नाम से जाना जाता है?
a) 1982 b) 1919
c) 1935 . d) 1909
समाधान केंद्र |
27) भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हमारे संप्रभु प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली किसने कहा?
a) भीमराव अंबेडकर b) सरदार बलदेव सिंह
c) के एम मुंशी d) जवाहरलाल नेहरू
28) राजभाषा का उल्लेख भारत के संविधान के कौन से भाग में है?
a) 15 b) 16
C) 17 d)18
29) अनुच्छेद 48 का (क) किससे संबंधित है?
a) पर्यावरण के संरक्षण से b) कृषि तथा पशुपालन से
c) लोकस्वास्थ्य का सुधार से d) अनुसूचित जाति की शिक्षा से
30) राज्यसभा का गठन कब किया गया ?
a) 3 अगस्त 1952 b) 15 अगस्त 1947
c) 6 मई 1952 d) 26 जनवरी 1950
31) अंतरराष्ट्रीय जूट संगठन का मुख्यालय कहां है?
a) देवरिया. b) भटनी
c) ढाका d) गोंडा
32) निम्नलिखित में से कौन सा शांत ज्वालामुखी है
a) विसुवियस b) मेयन
c) क्राकाटोवा d) पोपा
33) चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने दिन में पूरा करता है?
a) 27 दिन 8 घंटे b) 24 दिन 5 घंटे
c) 23 दिन 8 घंटे d) 27 दिन 4 घंटे
34) आकार में दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
a) बुध b)शुक्र
c) शनि d)बृहस्पति
35) हॉन्गकोंग की राजधानी बताइए?
a) निकोसिया b) काठमांडू
c) विक्टोरिया d)प्योंगयांग
36) 1 से 30 तक के सभी प्राकृतिक संख्याओं के वर्गो का योग बताइए?
a) 9415 b) 9455
c) 9233 d) 8255
37) 200 वर्षों में विषम दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए ?
a) 2 b) 3
c) 4 d) 5
38) 88888+8888+888+88+8=?
a) 12346 b) 98760
c)978234 d) 54123
39) 4410÷18x16-5(-2+9)= ?
इसका उत्तर कमेंट में दें
40) वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसमें 12 15 20 या 54 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 4 बचे?
a) 450 b) 455
c) 540 d) 544
41) दो संख्याओं का गुणनफल 20808 है तथा उनका मौoसo17 है तो संख्या ज्ञात करें?
a) 136 153 b) 135 135
c) 138 354 d)136 154
42) 4900 की राशि को A B C में 2:3:2 के अनुपात में बांटने पर B की राशि बताइए?
a) 1400 b) 2100
c) 700 c) 2800
43) लगातार 10 विषम संख्याओं का ओसत बताइए?
a) 12 b) 15
c) 10 d) 20
44) 700 का 15 परसेंट ज्ञात कीजिए?
a) 105 b) 115
c) 200 d) 300
45) राम किसी वस्तु को 525 में खरीदकर 600 में बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
a) 15/7 b) 12+1/7
c) 24/5 d) 14+2/7
46) 12000 पर 10% वार्षिक की ब्याज से 3 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा?
a) 3500 b) 3600
c) 3200 d) 1200
47) 72 आदमी किसी काम को 10 दिन में करते हैं तो बताइए 80 आदमी उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे?
a) 12 b) 13
c) 9 d) 10
48) त्रिभुज के तीनों कोणों का योग बताइए?
a) 120 b) 150
c) 180 d) 140
49) ए की आय बी की आय से 10 परसेंट कम है तो बी की आय इसे कितना पर्सेंट अधिक होगी?
a) 11.11 b)12.45
c) 44.44 d) 14.44
50) एक कार 200 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय करती है तो कार की चाल बताइए?
a) 45 b) 50
c) 55 d) 65
🙏🙏🙏
निवेदन - प्रिय मित्रों आपको हिंदी में indian army से संबंधित परीक्षा उपयोगी जानकारी पर ये आर्टिकल कैसा लगा हमे अपना कमेंट करे तथा इस ज्ञान को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और हमारी साईट के बारे में अपने दोस्तों को जरुर बताने की कृपा करें।
धन्यवाद।
Indian Army GD Paper 2019 in Hindi
Reviewed by Abgkguru
on
जुलाई 26, 2019
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें